भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। खेल दिवस के अवसर पर विकासखंड के बाजन में स्व. बीर सिंह घुघत्याल मैमोरियल मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें गौरव अधिकारी, दीपा मेहरा, प्रदीप शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया।
बाजन पोखरखाल से दौला तक 14 किमी मैराथन आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चित्रा ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। युवा वर्ग में गौरव अधिकारी प्रथम, सूरज नेगी द्वितीय और अंकुश तृतीय स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में दीपा मेहरा प्रथम, भावना द्वितीय, कोमल नेगी तृतीय रही। प्रौढ़ वर्ग में प्रदीप शर्मा ने पहला, महेंद्र सिंह नेगी ने दूसरा और गोविंद रावत ने तीसरा स्थान पाया।