वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार भारतीय मुद्रा में आ रही गिरावट के कारण देश के आयात पर पड़ने वाले असर पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान, वित्त मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया है कि भारतीय मुद्रा कई दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले अब भी बेहतर स्थिति में है।
आपको बता दें कि रुपये में जारी गिरावट के कारण जहां आयात महंगे होते जा रहे हैं, वहीं निर्यात करना आकर्षक बनता जा रहा है।
इस बारे में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा है कि रिजर्व बैंक एक्सचेंज की दरों पर तत्परता से नजर बनाये हुए हैं। रुपया अकेला नहीं है जिसके मुल्य में गिरावट देखी जा रही है। एक खुली अर्थव्यवस्था के रूप में कई दूसरी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
गिरते रुपये के कारण देश के आयात पर तुरंत असर पड़ेगा और यह महंगा हो जाएगा यह बात स्वीकार करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह एक ऐसी चीज है जिस पर हम नजर बनाए हुए हैं और बहुत सजग हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि हमारे देश के कई उद्योग अपने उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामानों के लिए आयात पर निर्भर करते हैं।
आपको बता दें कि उभरते बाजारों की मुद्राएं रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद जियो पॉलिटकल तनाव बढ़ने से डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर हो रहे हैं। विकास की चिंता, क्रूड ऑयल की ऊंची कीमतें और लगातार जारी इन्फ्लेशन के बीच दुनियाभर के सेंट्रल बैंक कठोर मौद्रिक पॉलिसी का दृष्टिकोण अपना रहे हैं।