श्रीनगर:इस साल श्रीनगर वासियों को जल्द ही हेलीपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. कैबिनेट मंंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आज अत्याधुनिक तकनीक से बन रहे हेलीपोर्ट का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम में पौड़ी जिलापंचायत अध्यक्ष सहित,भाजपा नेता और पदाधिकारियों मौजूद रहे.श्रीनगर में 6 करोड़ की लागत से इस हेलीपोर्ट को तैयार किया जा रहा है. जीवीके हेलीपैड को ही डेवलप कर अत्याधुनिक तकनीक की हेलीपोर्ट श्रीनगर में तैयार किया जा रहा है।
श्रीनगर में तैयार हो रहे हेलीपोर्ट से चार धाम पर आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को भी एयर एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जा सकेगा. इस दौरान कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा हेलीपोर्ट को उड़ान योजना के तहत डेवलप किया जा रहा है. इससे श्रीनगर के विकास को चार चांद लगेंगे. लोगो को सुविधाएं मिल सकेंगी. हवाई सेवा आसान होंगी, साथ में एक साथ 2 से तीन हेलीकॉप्टर यहां से उड़ान भर सकेंगे. इससे हवाई यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी.