बागेश्वर : जिले में कई स्थानों पर जंगलों में आग लगी। बागेश्वर रेंज के दक्षिणी खबडोली के जंगल में आग से 0.75 हेक्टेयर क्षेत्र जल गया। घास और वन विभाग के रोपे पौधे जलने से 7750 रुपये का अनुमानित नुकसान हुआ। बैजनाथ रेंज के जंगलों में आग लगने से 3.3 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल गया और करीब 9900 रुपये का नुकसान हुआ। धरमघर रेंज के जंगलों में आग से सर्वाधिक नुकसान है। क्षेत्र के दुग नाकुरी और कांडा तहसील के वन धधक रहे हैं। कांडा के लेटला में आग लगने से 1.5 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगाए गए पौधे जलकर नष्ट हो गए। घास और झाड़ियां में भी आग लगी। आग से अनुमानित 14,200 रुपये का नुकसान हुआ। कांडा के मुस्योली के जंगलों मेें रात के समय लगी आग आबादी की ओर बढ़ने लगी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर आग को काबू किया। दुग नाकुरी तहसील के पचार, जारती आदि के जंगलों में भी आग से काफी नुकसान हुआ है। रेंजर श्याम सिंह करायत और प्रदीप कांडपाल ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी और फायर वॉचर आग बुझाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।