Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 6:30 am IST


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों पुरस्कृत हुए वैक्सीनेशन ड्रा के विजेता


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों पुरस्कार पाकर कोविड वैक्सीनेशन मेला के लक्की ड्रा विजेता प्रफुल्लित हो उठे। वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वालों को लक्की ड्रा के माध्यम से स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से चयनित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही अन्य को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इस मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति होती है कि उत्तराखंड देश के ऐसे राज्यों में शुमार है, जहां शत-प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन किया जा चुका है। जिसका श्रेय राज्य की जागरूक जनता एवं समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है।