Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 5:31 pm IST

अपराध

शक्ति नहर से एक बच्चे का शव बरामद, तीन बच्चों संग कूदी थी महिला


राजधानी देहरादून के विकासनगर में एक महिला ने पति से झगड़े के बाद रविवार को अपने 3 बच्चों संग शक्ति नहर में छलांग लगा दी थी. स्थानीय युवकों ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसकी तीन साल की बच्ची को बाहर निकाल लिया था. हालांकि, बच्ची को बचाया नहीं जा सका. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम ने रेस्क्यू उपकरणों के जरिए अन्य दोनों बच्चों की सर्चिंग रविवार देर रात तक की, लेकिन बच्चों का कोई पता नहीं लग पाया था. आज सुबह एक बच्चे का शव मिला है.एसडीआरएफ की टीम को जिस बच्चे का शव मिला है उसका नाम जैद (10 साल) बताया जा रहा है. शव को ढकरानी बैराज से 30 फीट गहरे पानी से निकाला गया है. तीसरे बच्चे की तलाश जारी है।