बागेश्वर: स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना 29 वें दिन भी जारी रहा। समायोजन व सेवा विस्तार की मांग को लेकर उन्होंने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में धरना दिया। कलक्ट्रेट में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार उन्हें सिर्फ छह महीने का सेवा विस्तार देने की बात कर रही है। उन्हें इस तरह का झुनझुना नहीं चाहिए। विभाग में खानी पदों में समायोजन करने तथा सेवा विस्तार पूरे 60 साल तक करने की मांग की। जिले में 114 कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। इस मौके पर सुरेश कुमार, अंकित कुमार, सोहन सिंह, मनोज, भोपाल सिंह आदि मौजूद थे।