चंपावत (पाटी): हरिद्वार से आ रही एक कार पाटी से एक किमी पहले गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में मां-बेटे और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक पाटी के लखनपुर लड़ा क्षेत्र के निवासी थे। बुरी तरह से घायल मंजू गहतोड़ी ने लहूलुहान हालत में अंधेरी रात में डेढ़ किमी चलकर हादसे की सूचना दी।अगर वह हिम्मत न दिखाती तो रात में हुई कार दुर्घटना का पता देर में चलता। कार के 400 मीटर खाई में गिरने से मंजू भी अचेत हो गईं थीं। होश आने पर अंधेरे में वह खाई से सड़क तक पहुंची और फिर वह शॉर्टकट रास्ते से पैदल चलकर न्यू कॉलोनी पहुंच कर पड़ोसी गिरीश पचौली का हादसे की सूचना दी। प्राथमिक इलाज के बाद परिजन मंजू को भोजीपुरा (बरेली) के एक निजी अस्पताल में ले गए हैं।कार में चालक के अलावा एक परिवार के तीन लोग थे। परिवार हरिद्वार में पिता का श्राद्ध कर लौट रहा था। हादसे की वजह तेज हवा और धुंध बताई जा रही है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जाएगी।