DevBhoomi Insider Desk • Sat, 15 Jan 2022 12:21 pm IST
नेशनल
16 जनवरी को मनाया जाएगा 'नेशनल स्टार्ट-अप डे'- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 150 से अधिक स्टार्टअप कारोबारियों से संवाद कर रहे हैं। यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया पहल के शुभारंभ की छठी वर्षगांठ के मौके पर किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा, 2022 भारत के स्टार्ट-अप क्षेत्र के लिए और नए अवसर लेकर आया है। भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में स्टार्ट-अप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन भी महत्वपूर्ण है।स्टार्ट-अप्स का कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे इसके लिए 16 जनवरी को अब 'नेशनल स्टार्ट-अप डे' के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है। इस दशक में, नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के लिए सरकार द्वारा लिए जा रहे निर्णयों के 3 प्रमुख पहलू हैं - पहला: उद्यमिता- ब्यूराक्रेटिक सिलोस से मुक्त करने के लिए, दूसरा: नवाचार - संस्थागत तंत्र विकसित करने की के लिए, तीसरा: युवा नवोन्मेषकों को संभालना।