चमोली में आया आपदा का सैलाब अपने पीछे दर्द भरी कहानी छोड़ गया। विकासनगर का कालसी विकासखंड ऐसी ही दुखद कहानी का गवाह बना है।
यहां एक गांव है पंजिया। इस गांव में रहने वाले कुछ बेटे रोजी-रोटी की तलाश में चमोली जिले में काम के लिए गए थे, लेकिन 7 फरवरी को आये सैलाब के बाद ये कभी नहीं लौट सके।
बीते रविवार को लापता लोगों में 4 युवकों को मृत मानकर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया है। आपदा के बाद से पंजिया गांव के रहने वाले तीन युवकों के शव बरामद किये जा चुके हैं।
जबकि छह युवक अब भी लापता हैं। जौनसार क्षेत्र में आने वाले पंजिया गांव में आपदा के बाद से कई घरों में चूल्हा नहीं जला। यहां हर वक्त खौफनाक सन्नाटा पसरा हुआ है।