पिथौरागढ़।सीमांत में गैस एजेंसियां अब उपभोक्ताओं को भविष्य में आम गैस सिलेंडर के बदले कंपोजिट सिलेंडर भी उपलब्ध करा सकती हैं। लेकिन एजेंसियों का कहना है कि केवल इंडेन गैस उपभोक्ताओं को ही यह सुविधा दी जाएगी।
शुक्रवार को शहीद इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक भगवान सिंह कुंवर ने बताया कि नगर में शहीद के अलावा पिथौरागढ़ गैस सर्विस और तिलढुकरी गैस सर्विस रसोई गैस का वितरण करती है। वर्तमान में तीनों एजेंसियां कार्यालय के साथ ही वितरण के दौरान ई-केवाईसी से लेकर नया कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को कंपोजटिव सिलेंडर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्लांट से कंपोजटिव सिलेंडर प्राप्त होने पर पुराने उपभोक्ताओं को भी कंपोजटिव सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं को पूर्व में जमा सिक्योरिटी मनी कम करके शेष धनराशि का भुगतान करना होगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस स्थिति को देखते हुए इंडेन गैस के सिलेंडर ही अपने पास रखने को कहा है। कुंवर ने कहा कि अन्य कंपनियों के सिलेंडरों को नहीं बदला जाएगा।