उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक हो चुकी है. इसके बाद से अब तक 871 पक्षियों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें सर्वाधिक कौए ही हैं। इनकी संख्या 754 हो गई है। पिछले चार दिन से पक्षियों की मौत के मामलों में थोड़ी कमी भी आई है। प्रदेश में मंगलवार को कुल 49 पक्षियों की मौत हुई थी, जिनमें 37 कौए हैं। इसमें भी 32 कौओं की मौत देहरादून वन प्रभाग में हुई है। बीते दिनों की तुलना में यह संख्या कम जरूर है, लेकिन अभी वन विभाग की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रहीं है।