राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने दो सूत्री मांगों के समर्थन में शहर के मुख्य मार्गों पर कैंडल मार्च निकाला। उक्त कर्मचारी लंबे समय से आंदोलित हैं। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके आंदोलन को गंभीरता से नहीं ले रही है।एनएचएम कर्मचारी हरियाणा की तर्ज पर वेतनमान दिए जाने, पर्वतीय राज्य असम की तरह 60 वर्ष की आयु सीमा तक सेवा का लाभ दिए जाने व एनएचएम में ठेका प्रथा समाप्त किए जाने की मांग के लिए लंबे समय से आंदोलित हैं।