Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Dec 2022 1:00 pm IST

नेशनल

गुजरात : मूंछें हो तो मगनभाई जैसी, हिम्मतनगर निर्दलीय उम्मीदवार हैं मगनभाई


गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। पहले चरण में 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। 

इन नामों में एक हैं मगनभाई सोलंकी जो कि अपनी लंबी मूंछों के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, मगनभाई मूंछों को देखकर हर कोई कहता है कि मूछें हो तो मगनभाई जैसी। 57 साल के मगनभाई सोलंकी अपनी बंदूकधारी मूंछों पर बहुत गर्व करते हैं। वे  साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जो कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान पांच दिसंबर को इस सीट पर मतदान होगा। 2012 में मानद लेफ्टिनेंट के रूप में सेना से सेवानिवृत्त हुए सोलंकी का कहना है कि, उन्हें चुनाव लड़ना बहुत पसंद है और 2017 के गुजरात विधानसभा चुनावों के बाद से ऐसा कर रहे हैं।