उधमसिंह नगर-नागरिक अस्पताल में 100 बेड का कोविड सेंटर बनाने के बाबत कांग्रेसियों ने सीएम तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। इस अस्पताल में खटीमा के अलावा सितारगंज, नानकमत्ता, बनबसा, चंपावत, पिथौरागढ़, यूूपी के पीलीभीत, न्यूरिया, मझोला, पुरनापुर एवं नेपाल के लोग यहां इलाज करा सकेंगे।