क्या आपको भी फोन में वायरस के मैसेज आ रहे हैं? वायरस के मैसेज से हमारा मतलब ऐसे टेक्स्ट मैसेज से है, जिसे सरकार के नाम पर भेजा रहा है. इस मैसेज में यूजर्स के डिवाइस में मालवेयर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने इस तरह के मैसेज की जानकारी दी है, जो एक स्कैम हो सकता है. ट्विटर यूजर रोशन कुमार ने बताया कि हैकर्स डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन के नाम पर मैसेज भेज रहे हैं. ये मैसेज देखने में कहीं से भी फर्जी नहीं रहा है. इसके मैसेज के साथ एक लिंक भी है, जिसे यूजर्स का डेटा चोरी करने के लिए भेजा जा रहा है.