आज से फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इस महीने को हर कोई मंथ ऑफ लव के नाम से जानते हैं। इस महीने के दूसरे हफ्ते से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। ऐसे में वैलेंटाइन लुक के लिए आप पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-
खास है ड्रेस- ड्रॉप शोल्डर शेवरॉन फ्लेयर्ड मिडी ड्रेस पहनी है जो ऑर्गेना फैब्रिक से बनी है। स्पोर्टिंग आइवरी और बेरी पोल्का स्ट्राइप्स हर तरफ, ड्रेस एक प्लंजिंग नेकलाइन के साथ है, जो हॉटनेस को बढ़ा रहा है। यह एक फ्लेयर्ड स्कर्ट में विस्तारित होने से पहले एक इनबिल्ट क्लॉथ बैंड के साथ कमर पर पूरी तरह से फिक्स है।
क्या है लुक- मानुषी ने ब्लैक क्रिश्चियन लूबाउटिन हील्स के साथ अपनी ड्रेस को पेयर किया है, मानुषी ने अपने बालों का एक बन बनाया है। उन्होंने अपने लुक को टिसॉट बेल्लिसिमाॉ की एक ब्लैक लेदर रिस्टवॉच, इक्विवेलेंस से बोल्ड ब्लैक में शेन रिंग और डायमंड इयररिंग्स के एक पेयर के साथ एक्सेसराइज किया।
कैसा है मेकअप- बात हो मेकअप की तो मानुषी ने बेरी पिंक लिपस्टिक लगाई है, जो उसके आईशैडो टिंट से मैच कर रही है, मानुषी ने गुलाबी ब्लश और हाइलाइट के साथ गालों में ग्लैम लुक को बढ़ाया है, आईलाइनर स्ट्रीक्स के साथ कोहल-लाइन वाली आंखें, काजल से लदी पलकें और फिल्ड लैश कमाल लग रही है।