पौड़ी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 30 अप्रैल को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एकेश्वर में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जल संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उनके मध्य जाकर निस्तारित किया जाएगा। शिविर में समाज कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग को शिविर में निशुल्क दवा वितरण, कोविड टीकाकरण करवाने के निर्देश भी दिए हैं।