Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Dec 2021 9:00 am IST


बसुकेदार तहसील निर्माण के लिए आंदोलन की चेतावनी


रुद्रप्रयाग: बसुकेदार तहसील निर्माण के लिए सरकार द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्ष 2015 से तहसील जीर्ण-शीर्ण एलौपैथिक भवन पर संचालित हो रही है। यदि, अब भी सरकार ने भवन निर्माण की कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। बताया गया कि तहसील भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि का कई बार अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया है किंतु आज तक कार्रवाई लटकी है। कहा कि तहसील निमाण के बाद भी यहां विकास खण्ड के अन्य विभागों के लिए भी प्रयाप्त भूमि उपलब्ध है बावजूद सरकार किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कर रहीं है। यदि सरकार का इसी तरह का रवैया रहा तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और जनता मिलकर आंदोलन शुरू करेंगे।