स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल सात जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया नई जर्सी में नजर आएगी। भारतीय खिलाड़ियों ने नई टेस्ट जर्सी में फोटोशूट कराया, जिसे पहनकर वे ओवल में खेलने उतरेंगे।
बता दें कि पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीनों फॉर्मेट
के किट के लिए एडिडास के साथ कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। नई टेस्ट जर्सी में
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा सहित अन्य खिलाड़ियों को पोज देते देखा जा
सकता है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के
11 खिलाड़ियों के
फोटोज अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किए और कैप्शन लिखा- लाइट, कैमरा और
हेडशॉट्स।
WTC फाइनल के लिए भारतीय
टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन
(विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार।
— BCCI (@BCCI) June 5, 2023