पौड़ी। शहर में शनिवार को जाम की समस्या बनी रही। पोलिंग पार्टियों के वाहन जीआईसी पौड़ी में बने स्ट्रांग रूम में आने से भी जाम की समस्या देखने को मिली। हालांकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां की थी लेकिन शहर के माल रोड, बस स्टेशन में कई बार जाम की स्थिति देखने को मिली।