बिग बॉस 13 के बाद अब जल्द ही रश्मि देसाई वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में बिग बॉस 15 में धमाल मचाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। फिलहाल उन्हें क्वारइंटाइन में रखा गया है, लेकिन वो जल्द ही बिग बॉस के घर में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचकुले के साथ एंट्री करेंगी। लेकिन बिग बॉस के घर में जाने से पहले रश्मि देसाई की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।
रश्मि देसाई का दिखा बोल्ड अंदाज
दरअसल रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं, उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद प्रशंसक उनकी खूबसूरती के पूरी तरह से कायल हो गए हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली रश्मि देसाई का इन तस्वीरों में ग्लैमरस के साथ-साथ बोल्ड अंदाज भी देखने को मिल रहा है। उनकी ये सभी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और 6 घंटे पहले डाली गई इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।.