देहरादून। बल्लूपुर फ्लाईओवर के पास वाहन संख्या 6922 रंग सफेद के चालक द्वारा एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। घायल को मौके से तत्काल 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के दौरान राहगीर की मृत्यु हो गई। मृतक से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान अभिषेक चौधरी पुत्र जग्गू चौधरी निवासी मकान नंबर 22/3 गली नंबर 9 महावीर एनक्लेव पालम गांव साउथ वेस्ट दिल्ली उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। वसन्त विहार थाने में वाहन संख्या 6922 रंग सफेद का चालक नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने वाहन संख्या यूपी 20 बीक्यू 6922 एक्सयूवी 300 रंग सफेद को मय चालक अमन चौहान पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम गोहावर हल्लू थाना नूरपुर तहसील चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश व उसके दो अन्य साथियों सहित थाना सहसपुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया है ।