Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Jan 2023 2:30 am IST

मनोरंजन

जी5 ने दिखाई 'जांबाज हिंदुस्तान के' की झलक, देशभक्ति की भावना से लबरेज है बेव सीरीज


1थ्रिलर जॉनर के मामले में बीते साल एक मानक स्थापित करने वाले जी5 ने साल के शुरुआत में ही बड़ा धमाका कर दिया है। बेवसीरीज 'अभय 3' से लेकर रंगबाज-डर की राजनीति और दुरंगा जैसी रिलीज देने वाले जी5 ने अब अपनी नई वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज की एक झलक भी साझा की गई है। जी5 की ये नई वेब सीरीज देशभक्ति की भावना से लबरेज एक क्राइम थ्रिलर होगी।  सीरीज में रेजिना कैसेंड्रा अहम किरदार में होगी।   जगरनॉट द्वारा निर्मित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, श्रीजीत मुखर्जी द्वारा अभिनीत, 'जांबाज हिंदुस्तान के' की कहानी एक महिला आईपीएस अधिकारी, काव्या पर आधारित है।  बेव सीरीज में काव्या का किरदार रेजिना कैसेंड्राने निभाया है। यह सीरीज वर्दी के असली नायकों की कहानी को सामने लाती है जो चुपचाप और अथक रूप से देश की भलाई के लिए जुटे रहते हैं। बता दें कि जी5 की ये नई वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है जो वर्दी में अधिकारियों द्वारा दिए गए व्यक्तिगत बलिदान और समर्पण की कहानी को दर्शाती है।