Read in App


• Thu, 11 Apr 2024 10:51 am IST


सातताल और फरसौली के जंगल में धधकी आग, वन संपदा को भारी नुकसान


नैनीताल : भवाली के सातताल और फरसौली के जंगल में बुधवार को आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। फरसौली में पूर्व ग्राम प्रधान संजीव भगत ने बताया कि जंगल की आग आबादी की ओर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी रही।इधर, सातताल के जंगल में भी आग लगने से वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। वन दरोगा किशन भगत ने बताया कि जंगल में लगी आग बुझाने में वन विभाग की टीम लगी हुई है। उन्होंने कहा कि जंगल में आग लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।