रुद्रपुर। रंपुरा में टीकाकरण केंद्र पर बुधवार को वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंची भीड़ के अचानक अनियंत्रित हो गई। अफरातफरी के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण अभियान को अधूरा छोड़कर जिला अस्पताल लौट आई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। केंद्र पर टीकाकरण रोकना पड़ा।
रुद्रपुर के रंपुरा क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर सुबह के समय स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम लोगों को वैक्सीन लगवा रही थी। केंद्र पर अभी सिर्फ 17 लोगों को ही टीके लगे थे कि अचानक वहां मौजूद सैकड़ों लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए धक्कामुक्की शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर कुछ लोग आपस में ही भिड़ गए।