टनकपुर (चंपावत)। नायकगोठ ग्राम पंचायत के बोरोगोठ में बृहस्पतिवार की शाम को लगाया गया विद्युत ट्रांसफार्मर थोड़े ही समय बाद फूंकने से ग्रामीणों ने रात को ही ऊर्जा निगम का कार्यालय घेरा और हंगामा किया। पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल भी मौके पर पहुंचे, बाद में विभाग को रात में ही ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली आपूर्ति सुचारु करनी पड़ी।
ट्रांसफार्मर फूंकने से बोरोगोठ के लोग दो दिन सेअंधेरे में थे। बृहस्पतिवार की शाम विभाग ने ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी थी, लेकिन कुछ घंटे बाद ही ट्रांसफार्मर फिर फुंक गया। इससे ग्रामीणों आक्रोश बढ़ गया और रात साढ़े दस बजे विद्युत कार्यालय पहुंच कर हंगामा शुरू किया।पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एसडीओ शोएब रजा, पुलिस फोर्स और नायब तहसीलदार पिंकी आर्या भी विद्युत कार्यालय पहुंचीं और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की।