Read in App


• Sat, 19 Jun 2021 5:46 pm IST


बारिश से पर्यटकों की आफत


नैनीताल-नगर में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से शुक्रवार को आम जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से पर्यटकों होटल में ही दुबके रहने को मजबूर होना पड़ा। खराब मौसम के चलते राजभवन मोटर मार्ग पर पालिका मार्केट के पास पेड़ गिरने से बिजली और केबल की लाइन टूट गई।