22 जनवरी, 2021 को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की रैंकर्स उप निरीक्षक एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) पदोन्नति परीक्षा के 996 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी कर आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये गए।
1. रैंकर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना)
5. मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)
ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर उपलब्ध है।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 सायं 05.00 बजे तक है। परीक्षा की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21/02/ 2021 है।