पौड़ी: राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत विश्व टीबी दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जनजागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के जिला क्षय रोग विभाग में गोष्ठी का आयोजन किया गया।गुरुवार को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रमेश कुवंर ने बताया कि जिले के लिए गौरव का क्षण है कि उत्तराखंड के पौड़ी जिले से कोटद्वार निवासी काजल बिष्ट का चयन राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी चैंपियन के रूप में किया गया। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने गोष्ठी में कहा कि किसी भी कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन बिना जनसहभागिता के संभव नहीं है। कहा कि देश को टीबी मुक्त करने हेतु जनसहयोग, जन जागरूकता अति आवश्यक है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. रमेश कुवंर ने क्षय रोग के लक्षण व उपचार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।