उत्तराखंड में हादसों का दौर नहीं थम रहा है खबर प्रेदश के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां आदिबद्री शिलफाटा के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से को घायल बताया जा रहा है Sdrf की टीम ने शवों को बाहर निकाल घायल व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया ।