उपजिलाधिकारी गैरसैंण कौस्तुभ मिश्र ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्रथम चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। माईथान सर्किल के नौगांव पहुंच कर उन्होंने मय टीम के चूना मार्किंग की जांच की और 13 परिवारों के कब्जे की भूमि चिह्नित की, जिनको प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जो सालों से आबादी वाली जमीन पर काबिज तो हैं लेकिन उनके पास जमीन व मकान के दस्तावेज नहीं हैं।