DevBhoomi Insider Desk • Wed, 3 May 2023 12:30 am IST
मनोरंजन
‘द केरल स्टोरी’ को लेकर दायर हुई सुप्रीम कोर्ट में याचिका, की गई रिलीज पर रोक लगाने की मांग
अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हो गई है। दरअसल, फिल्म को लेकर ठीक उसी तरह से विवाद उठ रहा है जैसा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर भी उठा था। वहीं सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस केएम जोसफ की बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि' मामला सीधा सुप्रीम कोर्ट क्यों आया है? पहले इसे हाई कोर्ट ले जाना चाहिए।'
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस केएम जोसफ ने कहा कि आपको हाई कोर्ट जाना चाहिए या इसे चीफ जस्टिस के पास रखें। वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने अपनी दलील में कहा- ये फिल्म हेट स्पीच को ऑडियो और विजुअल माध्यम से प्रसारित करने का तरीका है। बता दें कि 'द केरल स्टोरी' पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म का ट्रेलर को 16 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।