उत्तरकाशी के पुरोला-नौगांव रोड पर पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर खाई में गिरने के बाद कमल नदी में जा गिरी. हादसे के समय कार में दो लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सवार दोनों लोगों का खाई से रेस्क्यू किया.पुलिस ने दोनों लोगों को सीएचसी पुरोला में भर्ती कराया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं दूसरे युवक की हालात सामान्य बताई जा रही है. दोनों हिमाचल के बिलासपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है