देहरादून। उत्तराखंड में व्यावसायिक व माल वाहक वाहनों के किराये पर फैसला जल्द हो जाएगा। इसके लिए 23 अक्टूबर को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में किराया बढ़ोतरी समेत अन्य मसलों पर फैसला लिया जाएगा।
प्रदेश में व्यावसायिक वाहनों का किराया लंबे समय से नहीं बढ़ा है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने बीते वर्ष, यानी जनवरी 2020 में यात्री वाहन किराया बढ़ाने का निर्णय लिया था। इस दौरान वाहन किराये में 10 फीसद तक बढ़ोतरी की गई। एसटीए ने यह भी निर्णय लिया कि वाहन किराये को लेकर हर वर्ष बैठक में चर्चा की जाएगी। इस साल यह बैठक नहीं हो पाई थी।