देहरादून। डीएनए सैंपल प्रकरण में हाईकोर्ट ने भाजपा विधायक महेश नेगी की याचिका पर दो दिन बाद सुनवाई की तारीख तय की है। एक महिला ने विधायक पर आरोप लगाया था कि उसकी बेटी के पिता विधायक महेश नेगी है। निचली अदालत ने विधायक को डीएनए सैंपल जांच के लिए देने का आदेश दिया था। इसके खिलाफ सोमवार को विधायक ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने विधायक की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करने का फैसला सुनवाया है।