पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के असवालस्यूं के ग्रामीणों ने चमधार-सीरौ-कोटी-टीर मोटरमार्ग का सुधारीकरण करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर जल्द ही मोटरमार्ग का सुधारीकरण करने की मांग की है।मंगलवार को खुगसा गांव की प्रधान उर्मिला देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि चमधार-सीरौ-कोटी-टीर मोटरमार्ग का साल 2016 में शिलायांस हुआ लेकिन 6 साल भी मार्ग की उक्त मोटरमार्ग का पूरा कार्य नहीं हो पाया है। मार्ग पर कई स्थानों पर कटिंग व सफाई नहीं होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जल्द ही मोटरमार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में रूप सिंह, नरेंद्र, भागचंद्र, कुलदीप, दीपक, रवींद्र, शेखर, सुनील, देवेश्वरी, गोदांबरी, सर्वेश्वरी, रूकमा देवी आदि शामिल थे।