Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Feb 2023 3:11 pm IST


भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती ... विनाशकारी हो सकते हैं नतीजे ?


पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके बुधवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर महसूस किए गए हैं. भूकंप के केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर ईस्ट था. भूकंप के झटके भारत-चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं.वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है. क्योंकि यहां पर पिछले कई सालों से कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है. इस कारण जमीन के नीचे काफी ऊर्जा जमा हो रही है, जो कभी भी लावा बनकर फूट सकती है. इसका मतलब हुआ कि बड़ा भूकंप उत्तराखंड के लिए विनाशकारी साबित होगा. ऐसा इसीलिए क्योंकि उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन पांच में आता है.