डॉक्टर उनियाल और स्वास्थ्य सचिव विवाद, IAS अधिकारी को लेकर हरदा का सॉफ्ट कॉर्नर, कही ये बात
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे की पत्नी और दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल का विवाद इन दिनों चर्चाओं में है. इस विवाद इतना तूल पकड़ा है कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बीच में आना पड़ा और उन्होंने इस मामले में जांच तक के आदेश दे दिए. साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल के ट्रांसफर पर रोक लगा दी है, लेकिन इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने के बजाय काफी नरम दिख रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर निधि उनियाल के इस्तीफा देने के बाद हर कोई उनसे अपनी सहानुभूति व्यक्त कर रहा है, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत इस मामले पर आईएएस अफसर पंकज कुमार पांडे को लेकर कुछ नरम दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं हरीश रावत इस मामले पर दोनों पक्षों से ही मामले को आगे नहीं बढ़ाने की गुजारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.