उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड की बदहाली के लिए भाजपा-कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। इनके खिलाफ सभी सामाजिक संगठनों से आगे आकर आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की अपील भी की।
शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड का गठन जिस उद्देश्य से हुआ था, वह पूरा नहीं हो पा रहा है। भाजपा-कांग्रेस समेत कुछ ताकतों ने उत्तराखंड को बदहाल बना दिया। पूरे राज्य में आक्रोश है और जगह-जगह संघर्ष हो रहे हैं। कोई मजदूर, बेरोजगार तो कोई महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय गया है-सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट होकर राजनीतिक संघर्ष करना होगा। सही-गलत की पहचान कर राज्यहित में काम करने वाली पार्टी के लिए संघर्ष करना होगा। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जोधराज त्यागी, कुलदीप मधवाल, उत्तराखंड महिला मंच की निर्मला बिष्ट, चेतना आंदोलन के विनोद बडोनी, लोकेश नवानी, जबर सिंह, लूसन टोडरिया, जेपी बडोनी समेत कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।