चम्पावत: जिले में इन दिनों नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस और एडीटीएफ ने कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने करीब सवा नौ किलो चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपियों के बीच पिता-पुत्र का संबंध है। बता दें, कि कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।