Read in App


• Wed, 17 Feb 2021 12:02 pm IST


26 जनवरी की हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


दिल्ली में हुई 26 जनवरी की हिंसा ने देश की शांति भंग कर कर रखदी थी ।  आपको बता दें कि लाल किले में हुई इस हिंसा में दिल्ली पुलिस में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । गौर करने वाली बात यह है कि यह वही सक्श है जिसमें हिंसा के दौरान अपनी तलवार लहराई थी । इस शख्स का नाम मरिंदर सिंह (30) उर्फ मोनी बताया जा रहा है जो कि एक मैकेनिक का काम करता है । वहीं मौके पर मोनी के पास लाल किले में लहराई गई 4.3 फीट की दो खंडास बरामद हुई है  ।