Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 5:30 pm IST

मनोरंजन

कैंसर से जूझ रहे हैं KGF के कासिम चाचा, इलाज के लिए मांगी आर्थिक मदद


एंटरटेनमेंट डेस्‍क: यश स्‍टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' फेम हरीश राय इस समय कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। हाल ही में उन्‍होंने खुलासा किया कि वो बीते तीन सालों से कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन इलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्‍हें पहले थायराइड था, जिसने बाद में कैंसर का रूप ले लिया। उन्‍होंने ये बात भी बताई कि इंडस्ट्री के लोगों और फैंस से मदद मांगने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, लेकिन वो उसे पोस्ट नहीं कर सके।

हरीश राय ने कहा कि आपको स्थितियां महानता प्रदान कर सकती हैं या आपसे चीजें दूर ले जा सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि भाग्य से बचने का कोई रास्ता नहीं है। मैं कैंसर से तीन साल से लड़ रहा हूं। मेरी 'केजीएफ' में लंबी दाढ़ी होने के पीछे एक कारण था और वो था ये बीमारी। इसकी वजह से मेरी गर्दन में जो सूजन थी, उसे छिपाने के लिए मैंने दाढ़ी रखी थी।

कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं हरीश राय

अभिनेता हरीश राय ने आगे कहा कि अपनी सर्जरी पहले मैंने इसलिए टाल दी थी, क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। मैंने मूवीज के रिलीज होने तक इंतजार किया। अब मैं जबकि चौथे स्टेज में हूं तो चीजें और खराब होती जा रही हैं। बता दें कि हरीश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। वो अपने नेगेटिव रोल के जाने जाते हैं। केजीएफ के अलावा हरीश ने 'जोड़ी हक्की', 'संजू वेड्स गीता' और 'तयव्वा' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।