Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 3:48 pm IST


उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अमनदीप अरोरा ने जीता स्वर्ण


काशीपुर : देहरादून के रायवाला में पांच, छह नवंबर को हुई उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के 120 किलोग्राम भारवर्ग में काशीपुर के पावर लिफ्टिंग कोच अमनदीप अरोरा ने 970 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उसने 255 किग्रा की बेंच प्रेस मारकर उत्तराखंड राज्य में कीर्तिमान स्थापित किया है।दढ़ियाल रोड निवासी धर्मेंद्र अरोरा के पुत्र अमनदीप अरोरा काशीपुर में पावर लिफ्टिंग के कोच हैं। अमनदीप ने देहरादून में आयोजित उत्तराखंड स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के सीनियर खिलाड़ी के तौर पर 120 किलो कैटेगरी में 970 किलोग्राम वजन उठाकर सोना जीता। उसने 390 किग्रा की स्क्वाट और 255 की बेंच और 325 किग्रा की डेड लिफ्ट की।