Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 16 Aug 2021 3:41 pm IST


पिंडर नदी में डुबकी लगाकर किया शिव लिंग का जलाभिषेक


सावन के अंतिम सोमवार को देवाल के शिव मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ जुटी रही। भक्तों ने पवित्र कैल पिंडर नदी में डुबकी लगाई। गंगाजल शिव लिंग में चढ़ाकर जलाभिषेक किया। देवाल मुख्यालय में स्थित शिवमंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं वेतालेश्वर महादेव तुन्यूड़ा में लोगों की भीड़ लगी रही। शिव भक्तों ने बेलपतरी चढ़ाकर शिव अराधना की। मंदिर के पुजारी केशर ने बताया कि सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना करने वालों का ताता लगा रहा। देवाल के अलावा शिव मंदिर नंदकेशरी, हरनी बगड़ीगाड, मेलखेत में भी लेगों ने शिव पूजा की।