सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर स्पा सेंटर खोलने पर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। जाखन पुलिस चौकी के इंचार्ज योगेश पांडे ने बताया कि गुरुवार को वह क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान कैनाल रोड पर द माउंटेन स्पा सेंटर खुला मिला। स्पा सेंटर को तत्काल बंद करा दिया गया।
साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में स्पा सेंटर के संचालक विष्णु कुमार निवासी बॉडीगार्ड बस्ती जाखन को गिरफ्तार कर लिया।