Read in App


• Tue, 30 Apr 2024 4:12 pm IST


यूएसए के छात्रों ने देखा मुनस्यारी का हस्तशिल्प


मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत, वरमोंट, यूएसए और चौकोड़ी के छात्रों का तीन दिवसीय कार्यक्रम मुनस्यारी में हुआ। टीम हिमालयन शेफर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में खलियाटॉप में ट्रेकिंग के साथ इको पार्क में पर्यावरण संरक्षण संबंधी जानकारी और एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ कला कार्यशाला का आयोजन किया गया।इसके अलावा क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय हस्तशिल्प का अवलोकन किया। यूएसए से आई छात्राओं ने मुनस्यारी में महिलाओं की पारंपरिक पोशाक भी देखी। टीम हिमालयन शेफर्ड का कहना है कि अगर पर्यटकों को सीधे, मुनस्यारी के स्थानीय हस्तशिल्प कलाकारों से जोड़ा जाए तो इससे उनको फायदा प्राप्त होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।