Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 3 Apr 2022 7:53 am IST


बदलते मौसम ने आसान की केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्यों की राह


बदलते मौसम के चलते केदारपुरी में द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों की राह आसान हो गई है। शीतकाल के दौरान भारी बर्फबारी के कारण नवंबर आखिर से बंद पड़े पुनर्निर्माण कार्यों को दोबारा मई में शुरू होना था। लेकिन, वहां जमी बर्फ के तेजी से पिघलने के कारण अब दो-तीन दिन में ही पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। कार्यदायी संस्था ने शीतकाल में बंद पड़ी जेसीबी, डंपर आदि मशीनों की सर्विस कर उन्हें उपयोग के लिए तैयार कर लिया है। धाम के कपाट छह मई को खोले जाने हैं। अप्रैल पहले सप्ताह में ही तापमान बढ़ने के कारण इस बार केदारपुरी में जमी बर्फ तेजी से पिघल रही है। बीते वर्षों में मई तक बर्फ पिघलती थी, लेकिन इस साल मार्च आखिर से ही बर्फ पिघलने लगी और अब बहुत कम बर्फ धाम में रह गई है।

इसी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की लोनिवि शाखा ने वहां बंद पड़े पुनर्निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने की तैयारी कर ली है। केदारपुरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण में 125 करोड़ के पुनर्निर्माण कार्य होने हैं।