Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Mar 2023 1:17 pm IST


गुरुवार को हरिद्वार आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने संभाली तैयारी की बागडोर


30 मार्च को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में होने वाले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य हरिद्वार स्थित होटल ली ग्रैंड में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि हरिद्वार के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि देश के लोकप्रिय नेता अमित शाह हरिद्वार आ रहे हैं.धन सिंह रावत ने कहा कि अमित शाह ऋषिकुल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. देश का पहला राज्य उत्तराखंड होने जा रहा है जो कि समितियों को ऑनलाइन माध्यम पर ला रहा है. इसका विधिवत रूप से अमित शाह उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसी के साथ ही अब हर सोसाइटी में जन औषधि केंद्र व सीएससी सेंटर (Common Service Centers) देने जा रहे हैं. इसका केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे. इसी के साथ धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग का इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार उत्तराखंड में होने जा रहा है.