अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति थे। वह सिद्ध संत थे। उनका जीवन सदैव समाज कल्याण को समर्पित रहा। ये बात उन्होंने ब्रह्मलीन बाबा विश्वनाथ पुरी की 33 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के अवसर पर कही। उनकी पुण्यतिथि पर रामचरित्र का अखंड पाठ किया गया। इसके उपरांत हवन और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।